आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी राजस्थान के नए प्रदेश प्रभारी

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास के स्थान पर अब राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को राजस्थान का नया प्रदेश प्रभारी बनाया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि इस साल के आख़िर में होने वाले राजस्थान में विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी की सरकारों ने वहां की जनता को हर कदम पर धोख़ा दिया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता के सामने ईमानदार और बेहतर विकल्प रखा जाएगा, जिसकी तलाश में राजस्थान अब तक सदैव रहा है।
पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय पर हुई आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता, पीएसी मेम्बर और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘दो दिन पहले पार्टी की सर्वोच्च इकाई पीएसी की बैठक आयोजित हुई थी जिसमें यह फैसला हुआ है कि आम आदमी पार्टी आगामी नवम्बर-दिसम्बर में राजस्थान के विधानसभा चुनाव पूरी ताक़त के साथ लड़ेगी। पार्टी ने पिछले दिनों वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को राजस्थान भेजा था, दीपक वाजपेयी ने वहां अलग-अलग ज़िलों और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और वहां के राजनीतिक हालातों को समझा है। आम आदमी पार्टी की तरफ़ से पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेयी को पार्टी की राजस्थान प्रदेश की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया का काम भी शुरु कर दिया है, पार्टी ने ऐसी सीटों को भी चिह्नित कर लिया है जहां पार्टी का आधार काफ़ी मज़बूत है और वहां के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है।
आप राजस्थान के नेता पूनम चंद भंडारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘राजस्थान की जनता कांग्रेस-बीजेपी की सरकारों से बेहद दुखी हो चुकी हैं और नए विकल्प की तलाश में है। वर्तमान की वसुंधरा राजे सरकार प्रदेश में सरकारी विभागों और संस्थाओं के निजीकरण का काम कर रही है और चुनिंदा उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाया जा रहा है।
अब आम आदमी पार्टी के रुप में राजस्थान की जनता को एक ईमानदार विकल्प मिलेगा, आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में किसानों से लेकर आम आदमी तक के लिए काम किया है, वो सारा काम हम राजस्थान की जनता के बीच लेकर जाएंगे और जनता को बताएंगे। बुधवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष एवं नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दीपक वाजपेयी, राजस्थान सलाहकार समिति कोर्डिनेटर देवेन्द्र शास्त्री और सलाहकार समिति सदस्य एवं लीगल सेल प्रभारी अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी भी मौजूद रहे।