जयपुर 23 अप्रैल 2018। एचडीएफसी बैंक ने जयपुर में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंम्भ किया। इसके साथ ही बैंक के अब देश भर में 14 क्षेत्रीय कार्यालय हो गए हैं। इस नये क्षेत्रीय कार्यालय का उदघाटन केजीके समूह के चेयरमैन नवरतन कोठारी ने किया। इस अवसर पर स्मिता भगत, ग्रुप हैड, ब्रांच बैंकिंग सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक एव बैंक के ग्राहक उपस्थित थे। बैंक के इस नये भवन में करेंची चेस्ट, शाख़ा, क्षेत्रीय कार्यालय एवं कैफेटेरिया होंगे। यह भवन 0-10, सी स्कीम, अशोक मार्ग जयपुर पर स्थित हैं वर्तमान में राजस्थान में एचडीएफसी बैंक की 176 शाखाऐं एवं 340 एटीएम हैं। बैंक ने अपनी इस यात्रा की शुरूआत शहर में अपनी पहली शाखा के साथ शुरू की थी, जो कि 1999 में अशोक मार्ग पर स्थापित की गई थी। 31 मार्च 2018 तक बैंक के पास 2691 शहरों में 4787 शाखाओं एवं 12635 एटीएम का वृहद वितरण जाल स्थापित था।
Post a Comment