भारत सरकार के पर्यटन राज्यमंत्री ने जयपुर में ‘जीआईटीबी 2018‘ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

अगले तीन वर्षों में दोगुने हो जाएंगे विदेशी पर्यटक - के.जे. अल्फोंस
जयपुर। केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), के.जे. अल्फोंस ने आज कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में भारत में पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने के लिए सभी सम्भव प्रयास कर रही है। 
अल्फोंस ने आज राजस्थान सरकार और फिक्की द्वारा जयपुर में आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी-2018) के 10वेें संस्करण की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और बी2बी मीटिंग पेवेलियन में विजिट किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के विकास की अपार सम्भावनाएं है। 
उन्होंने आगे बताया कि भारत में गत वर्ष विदेशी पर्यटकों की संख्या में 15.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई थी और इनसे होने वाली आय 20.2 प्रतिशत तक बढी। उन्होंने कहा कि हमारे लक्ष्य बहुत उंचे हैं और हम अगले तीन वर्षों में पर्यटकों की संख्या और उनसे होने वाली आय को दोगुना करना चाहते हैं। 
अल्फोंस ने कहा कि यह लक्ष्य प्राप्त करना सम्भव है, क्योंकि भारत में पर्यटन क्षेत्र में काफी सम्भावनाएं हैं। यहां का इतिहास 5000 वर्ष पुराना है जो दुनिया में किसी अन्य देश का नहीं है।
मंत्री ने जीआईटीबी-2018 मेें होने वाली बी2बी मीटिंग्स की भी सराहना की, क्योंकि दो दिनों में 10,936 बायर-सैलर मीटिंग्स पूर्व में ही निर्धारित हो चुकी हैं। 
‘जीआईटीबी 2018‘ की एक बडी उपलब्धि यह भी है कि जीआईटीबी के आयोजन के लिए फिक्की और राजस्थान सरकार के मध्य हुए एमओयू को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कल हुए उद्घाटन समारोह में वर्ष 2024 तक बढा दिया है।