
नगर निगम 200 स्थानों पर लगवाएगा प्याऊ
जयपुर, 4 अप्रैल। गर्मी के मौसम में शहर के लोगों को सड़कों पर शुद्ध व ठण्डे पानी पीने को मिल सकता है। नगर निगम जयपुर ने इसके लिए शहर में करीब 200 स्थानों पर प्याऊ लगाने की तैयारी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इन प्याऊ पर पानी फिल्टर करने की आरओ मशीन भी लगेगी, ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके। जानकारी के मुताबिक एक आरओ निर्माता कंपनी ने इसका प्रस्ताव पिछले दिनों नगर निगम को दिया था। कंपनी ने शहर में अलग-अलग प्याऊ लगाने और उसमें आरओ प्लांट लगाकर पानी उपलब्ध करवाने की बात कही थी। हालांकि कंपनी ने ये पानी 50 पैसे प्रतिलीटर की दर से उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन निगम प्रशासन ने पानी नि:शुल्क ही देने की बात कही।
कंपनी करेगी पूरा प्रबंध
मेयर अशोक लाहोटी की माने तो शहर में जो प्याऊ लगेंगी उसमें पानी, आरओ आदि की व्यवस्था कंपनी ही करेगी। निगम की ओर से जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें कंपनी का सहयोग स्थानीय व्यापार मण्डल या स्वयं सेवी संस्थाएं भी कर सकेंगी।
शुरूवात में 50 स्थानों पर मॉडल लगेगी प्याऊ
लाहोटी ने बताया कि शुरूवात में कंपनी ने 50 स्थानों पर प्याऊ लगाने की बात कही है। उन प्याऊ का संचालन ठीक से होने पर इसकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। पानी, आरओ मशीन के प्रबंध के अलावा प्याऊ का रखरखाव भी कंपनी ही करेगी, इसमें नगर निगम की ओर से कोई पैसा खर्च नहीं किया जाएगा। हालांकि इस प्याऊ के जरिए कंपनी अपने ब्राण्ड का प्रमोशन कर सकती है।
Post a Comment