बार कौंसिल चुनाव मे हुआ 74 फीसदी से अधिक मतदान

जयपुर, 28 मार्च। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव बुधवार को आयोजित हुए किए। सदस्यों के 25 पदों के लिए हुए इस चुनाव में प्रदेशभर के 159 प्रत्याशियो ने अपना भाग्य आजमाया। कौंसिल के चेयरमेन महाधीवक्ता
एनएम लोढ़ा ने बताया की कुल पचास हजार 748 मतदाताओं में से 74 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर के चुनाव अधिकारी जगमोहन सक्सैना ने बताया कि शहर में मतदान के लिए छह केन्द्र बनाए गए। मतदान सुबह नौ बजे से शाम साढे पांच बजे तक किया गया। हाइकोर्ट की जयपुर पीठ में करीब 8 हजार मतों में से 4 हजार 435 मत डाले गए। गौरतलब है की बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के यह चुनाव 9 साल बाद हुए है। मतों की गणना करीब एक माह तक चलने की सम्भावना है।