नगर निगम ने निरस्त किए पांच पट्टे

सुविधा क्षेत्र की जमीन पर दिए थे वाणिज्यिक उपयोग के पट्टे
जयपुर। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को टोंक रोड न्यू लाईट कॉलोनी की सुविधा क्षेत्र की जमीन पर जारी किए पांच पट्टों को निरस्त कर दिया। इन पट्टों को जारी करने के मामले में निगम के ही पार्षदों ने उच्च स्तर पर शिकायत की थी, जिसके बाद तत्कालीन उपायुक्त शिवदत्त गौड़ को एपीओ करते हुए एटीपी रफीक मोहम्मद
को निलंबित किया था। उपायुक्त प्लानिंग विनोद पुरोहित ने बताया कि न्यू लाईट कॉलोनी के जो पांच पट्टों जारी हुए है, उन्हे नगर निगम स्तर पर निरस्त कर दिया है। गौरतलब रहे कि इन पट्टों को लेकर न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा के विधायकों ने भी शिकायत की थी। भाजपा पार्षदों ने तो पार्टी स्तर पर और नगरीय विकास मंत्री स्तर पर भी शिकायत की थी। वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने इस मामले में एसीबी में भी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसका परिवाद दर्ज किया जा चुका है। 
अतिरिक्त आयुक्त के समक्ष हुए बयान
वहीं इस मामले की जांच के लिए बनाई कमेटी ने भी बुधवार को नगर निगम की कॉओपरेटिव शाखा से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों से बयान लिए है। हालांकि अभी इसमें प्लानिंग शाखा के अधिकारियों के भी बयान होने बाकी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त राजस्व प्रथम और अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है।
फर्जी पट्टों पर अब तक कोई एक्शन नहीं
इधर शांति नगर व प्रेम नगर में सड़क की जमीन पर पट्टों जारी करने के मामले में फिलहाल कुछ नहीं हुआ। इस मामले में भी तत्कालीन उपायुक्त इंद्रजीत सिंह को एपीओ कर रखा है। हालांकि इस मामले में इंद्रजीत सिंह ने ज्योति नगर थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। इसमें उनका ये कहना था कि उनके जाली हस्ताक्षर कर पट्टों जारी कर दिए, जबकि निगम के रिकॉर्ड में कोई पट्टा जारी नहीं किया।