जयपुर, 28 मार्च । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक, प्रभात गोस्वामी को बुधवार को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर जनसम्पर्क कर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने गोस्वामी के उज्जवल एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि गोस्वामी ने अपने सेवाकाल में अपनी लगन शीलता, सेवा के प्रति लगाव एवं स्वयं के अन्तरमन से कार्य करने की इच्छा भावना से अपने सहकर्मियों पर अमिट छाप छोड़ी है। सिंह ने कहा कि कर्म से ही भक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। अपने कार्यकाल में समर्पित भाव से कार्य करने वाले कर्मी को सदैव सुख और सन्तोष की प्राप्ति होती है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक कैलाश चन्द्र यादव ने प्रभात गोस्वामी को डीपीआर का आधार स्तम्भ बताते हुए कहा कि गोस्वामी की कार्य के प्रति गहरी निष्ठा भावना से हमें काफी सीखने को मिला है। संयुक्त निदेशक अलका सक्सेना ने कहा कि गोस्वामी ने अपनी 26 वर्षों की सेवा पूरी निष्ठा, लगन और मेहनत से पूर्ण की है। इस अवसर पर प्रभात गोस्वामी ने कहा कि जनसम्पर्क की अपनी कुछ चुनौतियां होती हैं। जनसम्पर्क कर्मियों को अपनी इच्छा शक्ति और ऊर्जा के बल पर इन चुनौतियां का सामना
करना होता है। उन्होंने कहा कि जनसम्पर्क का कार्य टीम भावना पर आधारित है। आरम्भ में सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने गोस्वामी को बुके भेंट कर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। अतिरिक्त निदेशक कैलाश यादव ने गोस्वामी को साफा पहनाया एवं माल्यार्पण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा, महासचिव अनिल सोनी ने प्रभात गोस्वामी का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक श्रवण मेहरड़ा, यादवेन्द्र सेन, के.एल मीना, ओ.पी. चन्द्रोदय, गोविन्द शर्मा एवं जनसम्पर्क अधिकारी लीलाधर, रवीन्द्र सिंह, राधेलाल बैरवा, वीना कर्मचन्दानी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रभात गोस्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी ।
Post a Comment