कल्पतरु संस्थान देश में लगाएगा पांच लाख परिंडे
जयपुर। जैसे जैसे गर्मियां बढ़ने लगी है, वैसे वैसे वन्यजीव प्रेमी और संस्थाएं भी बेजुबान पक्षियों की प्यास
बुझाने की तैयारी में जुट गए हैं। वर्षों से वन और वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्यरत संघटन श्री कल्पतरु संस्थान ने भी हर साल की तरह राष्ट्रव्यापी परिंदों के लिए परिंडा अभियान का आगाज़ कर दिया है। अभियान का शुभारम्भ प्रदेश के वन, पर्यावरण, खेल एवं युवा मामले मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर एवं विष्णु लाम्बा ने सिविल लाइंस स्थित आवास पर परिंडे लगाकर किया। मंत्री खींवसर ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए अभियान को पूर्ण समर्थन दिया और साथ ही अपने विभाग को भी अभियान में सहयोग हेतु निर्देशित किया। मंत्री के निजी सहायक महेंद्र प्रताप ने बताया की वन मंत्री खींवसर पक्षियों, जानवरों के साथ पर्यावरण संरक्षण में गहरी रूचि लेकर कार्य करते हैं। उन्होंने गर्मियों में पानी के विशेष इंतज़ाम के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। लाम्बा ने बताया की अभियान राजस्थान सहित देश के बाइस राज्यों में तीस जून तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर दशरथ सिंह, मुकेश पारीक, लक्ष्मण सिंह, रणजीत सिसोदिया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment