सोनी इंटरटेनमेंट टेलीवीजन के इंडियन आइडल ऑडिशन जयपुर में शुरू

जयपुर, 1 मई 2018 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीवीजन पर आने वाले सिंगिंग रियल्टी शो इन्डियन आइडल के ऑडिशन जयपुर में लोकप्रिय एपेक्स इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज में हुए। ऑडिशन के लिए खबर फैला दो अभियान को शहर में गायकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और भाग्य आजमाने वाले गायकों से वह जगह पूरी की पूरी भर गयी। सुबह आठ बजे से शाम के तीन बजे तक चलने वाले ऑडिशन में 1,098 प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होनें इस टाइटल को जीतने के लिए दिल से गाया।
इंडियन आइडल गायन के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को लाने में एक क्रांतिकारी शो रहा है और उसने उन्हें स्टार बनाने के लिए एक नेशनल प्लेटफॉर्म दिया है. यह शो 2004 में शुरू हुआ था जिसमें सोनू निगम और अनुमलिक जज थे और इसके बाद वह बहुत से रोचक सीजन के साथ लौटा। इस साल के जज हैं विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और अनु मलिक।
जयपुर में कुल प्रतिभागी थे 1,098 एंट्री सहित