महापौर के प्रयासों से एक और अभिनव पहल
पाली ढाबा वाला स्वच्छता मोहुआ एप डाउनलोड करने और सिटीजन फीडबैक देने वाले ग्राहकों को देगा भोजन में 10 फीसदी की छूट
जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के प्रयास रंग ला रहे हैं। जयपुर शहर के कई जागरुक नागरिक अब लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की मुहिम से जुड़ने लगे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण हैं- देवेंद्र पाल सिंह राणा। देवेंद्र अपनी पत्नी रमनजीत कौर के साथ मिलकर पंचवटी सर्किल पर पाली शुद्ध शाकाहारी ढाबा चलाते हैं। उनके मन में हमेशा जयपुर को स्वच्छ बनाने रखने की एक इच्छी बनी रहती है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों को देखकर उन्होंने भी मन में भी कुछ बड़ा करने की ठानी और एक अभिनव पहल की। अब वे अपने पाली शुद्ध शाकाहारी ढाबे पर आने वाले हर व्यक्ति को स्वच्छता मोहुआ एप करने और सिटीजन फीडबैक देने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को भोजन पर 10 फीसदी की छूट भी देते हैं। उल्लेखनीय है कि यह छूट 30 जनवरी से 4 फरवरी तक के लिए दी गई है। इस तरह के प्रयासों से जयपुरवासियों को स्वच्छता मोहुआ एप करने और सिटीजन फीडबैक देने के लिए वाकई प्रेरणा मिल रही है।
देवेंद्र पाल सिंह राणा कहते हैं कि जयपुर में जिस तरह की सफाई हो रही है, वैसी पहले कभी नहीं देखी। हम सबको मिलकर जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए। अगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में जयपुर प्रथम होगा, तो जयपुर का हर नागरिक स्वतः प्रथम होगा।
pali dhaba jaipur,Pali's Pure Veg Dhaba Raja Park Jaipur,Pali's Pure Veg Dhaba Coupons & Vouchers
पाली ढाबा वाला स्वच्छता मोहुआ एप डाउनलोड करने और सिटीजन फीडबैक देने वाले ग्राहकों को देगा भोजन में 10 फीसदी की छूट
जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के प्रयास रंग ला रहे हैं। जयपुर शहर के कई जागरुक नागरिक अब लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की मुहिम से जुड़ने लगे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण हैं- देवेंद्र पाल सिंह राणा। देवेंद्र अपनी पत्नी रमनजीत कौर के साथ मिलकर पंचवटी सर्किल पर पाली शुद्ध शाकाहारी ढाबा चलाते हैं। उनके मन में हमेशा जयपुर को स्वच्छ बनाने रखने की एक इच्छी बनी रहती है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के प्रयासों को देखकर उन्होंने भी मन में भी कुछ बड़ा करने की ठानी और एक अभिनव पहल की। अब वे अपने पाली शुद्ध शाकाहारी ढाबे पर आने वाले हर व्यक्ति को स्वच्छता मोहुआ एप करने और सिटीजन फीडबैक देने के लिए प्रेरित करते हैं। साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्ति को भोजन पर 10 फीसदी की छूट भी देते हैं। उल्लेखनीय है कि यह छूट 30 जनवरी से 4 फरवरी तक के लिए दी गई है। इस तरह के प्रयासों से जयपुरवासियों को स्वच्छता मोहुआ एप करने और सिटीजन फीडबैक देने के लिए वाकई प्रेरणा मिल रही है।
देवेंद्र पाल सिंह राणा कहते हैं कि जयपुर में जिस तरह की सफाई हो रही है, वैसी पहले कभी नहीं देखी। हम सबको मिलकर जयपुर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए। अगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में जयपुर प्रथम होगा, तो जयपुर का हर नागरिक स्वतः प्रथम होगा।
pali dhaba jaipur,Pali's Pure Veg Dhaba Raja Park Jaipur,Pali's Pure Veg Dhaba Coupons & Vouchers

Post a Comment