जयपुर मैराथन में हर धावक जुड़ेगा मेरा पेशेंट एप से 
जयपुर। दौड़ते कदमों का उत्सव एयू बैंक जयपुर मैराथन का आगाज हो गया है। इसके साथ ही जयपुर मैराथन मैनेजमेंट ने एक और नया फीचर जोड़ दिया है। अब हर धावक को मेरा पेशेंट एप से जोड़ा जा रहा है। इससे हर धावक को मैराथन में दौड़ते वक्त किसी भी प्रकार की मुसीबत में तुरंत रेस्क्यू मिल सकेगा।
जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दौड़ से पहले अपने एंड्रॉइड या एपल मोबाइल में एप स्टोर से मेरा पेशेंट एप डाउनलोड करना होगा। खुद का नंबर उस पर रजिस्टर करने के बाद पैनिक यूजर में जाकर कॉन्टेक्ट लिस्ट से अपने चार नजदीकी व्यक्तियों को अटैच करना होगा। पांचवां नंबर जयपुर मैराथन के रेस्क्यू कंट्रोल रूम के नंबर 7014797678 को अटेच करें। इस नंबर को पहले ही अपने मोबाइल में सेव कर लें। अब दौड़ के दौरान जब भी कोई मुसीबत आए, दुर्घटना हो जाए तो मेरा पेशेंट एप खोल कर उसमें मौजूद लाल रंग के पैनिक बटन को स्लाइड कर दें। तुरंत ही जयपुर मैराथन की रेस्क्यू टीम ई-रिक्शा के साथ मुसीबत में आए व्यक्ति को रेस्क्यू कर लेगी। डॉक्टर के पास ले जाएगी। इसलिए सभी धावकों को एक दिन पहले ही मेरा पेशेंट एप डाउनलोड करना होगा। इसी नंबर पर वाट़्सएप कर इसके संबंध में पूरी डिटेल प्राप्त की जा सकती है।

इन कारणों से पड़ सकती है रेस्क्यू की जरूरत
लंबी दूरी तक दौड़ने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण, थकान के कारण या किसी अन्य बीमारी के कारण दौड़ने वाले व्यक्ति की तबीयत खराब हो सकती है। आमतौर पर मैराथन में बहुत से लोग पहली बार या अति उत्साह के चलते एक साथ तेजी से और लंबी दूरी तक दौड़ते हैं। कई बार वे रूट पर हर किलोमीटर पर पानी की व्यवस्था होने के बावजूद उसे छोड़ देते हैं और फिर लंबा गेप उन्हें परेशानी में डाल देता है। ऐसी स्थिति में तबीयत खराब होने से व्यक्ति परेशानी में आ सकता है। या किसी व्यक्ति को दौड़ते समय गलत तरीके से पांव रखे जाने से चोट या मोच भी लग सकती है। ऐसी किसी भी तरह की मुसीबत में मेरा पेशेंट एप मदद करेगा। तुरंत ही इस एप को आेपन कर पैनिक बटन स्लाइड कर दें। इससे जुड़े कंट्रोल रूम के नंबर पर आपकी लोकेशन पहुंच जाएगी और हूटर बजने के साथ आपकी मुसीबत की जानकारी मिल जाएगी। सैकंड्स में आप तक रेस्क्यू टीम का ई-रिक्शा पहुंच जाएगा और डॉक्टर तक पहुंचाएगा।
mera patient app, Mera Patient App Mobile Application for Automatic Accident Detection