राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ट का 102वाॅ डिकाॅय आॅपरेशन
भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए चिकित्सक सहित अस्पताल संचालक गिरफ्तार
जयपुर । राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को बांसवाड़ा में मदारेश्वर रोड़ स्थित आसमां हाॅस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टर में 102वां सफल डिकाय आपरेशन कर भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. देवप्रिय अशोक कुमार पंडा एवं अस्पताल संचालक मजहर शेख को गिरफ्तार कर काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर ली गयी है।
उल्लेखनीय है कि भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त डाक्टर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना के तहत राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा 28 इंटरस्टेट सहित अब तक कुल 102 डिकाय आपरेशन किये जा चुके हैं।
अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि बांसवाड़ा स्थित आसमां हाॅस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टर में गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि करने के बाद डिकाय आपरेशन की रूपरेखा तैयार की गयी। उन्होंने बताया कि निर्धारित रणनीति के अनुसार रविवार को डिकाॅय गर्भवती महिला व सहयोगी को डिकाय राशि देकर मुखबीर के माध्यम से चिकित्सक डाॅ. देवप्रिय के पास भेजा गया। चिकित्सक ने डिकाॅय गर्भवती महिला की सोनोग्राफी से पूर्व डिकाॅय राशि के 20 हजार अपने पास ही खड़े अस्पताल संचालक मजहर शेख को देने के लिए कहा। राशि प्राप्त करने के बाद चिकित्सक ने सोनोग्राफी कर भ्रूण लिंग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद इशारा मिलते ही डिकाॅय दल ने आरोपी चिकित्सक एवं अस्पताल संचालक को गिरफ्तार करते हुए काम में ली गयी सोनोग्राफी मशीन भी जब्त कर ली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह के नेतृत्व गठित इस डिकाय दल में सीआई श्रीराम बड़सरा, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, शंकरलाल,  लालूराम, चित्तौड़गढ के पीसीपीएनडीटी समन्वयक शरीफ इकबाल, प्रतापगढ़ के संदीप शर्मा व बांसवाड़ा के श्री हरीकांत शामिल थे।