खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा. का बाड़मेर नगर प्रवेश 9 फरवरी को
बाडमेर । परम पूज्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वर जी म सा के आचार्य पदारोहण के बाद खरतरगच्छ के गढ़ एव थार नगरी बाड़मेर शहर में पहली बार आगमन एव पदार्पण 9 फरवरी शुक्रवार को चोहटन चैराहा से सुबह 9 बजे भव्य सौमेया के स्वागत के साथ होगा।खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के महामंत्री केवलचन्द छाजेड व खेतमल तातेड़ ने बताया कि आचार्य भगवन्त आदि ठाना-मांडवला से विहार कर चिलनवाना,सांचोर,रामजी का गोल,गुड़ा,धोरीमन्ना,चोहटन,कुशल वाटिका होते हुवे बाड़मेर नगर में लगभग 4 साल बाद पधार रहे है।आचार्य पदारोहण के बाद पहली बार मरुधरा की तपती भूमि बाड़मेर में पहली बार आगमन से जैन समाज मे हर्ष एव खुशी की लहर है।

पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त के स्वागत सौमेया शोभा यात्रा में उट,घोड़ा,बेंड,ढोल,मंगल कलश लिए रंगीन परिधानों से सज्जी विविध मंडलो की बहने, महिलाये,विविध झांकिया,बालिका मण्डल, युवा मंडल,सहित अन्य कई कार्यक्रम आकर्षक के केंद्र होंगे।आचार्य श्री जी की प्रवेश शोभा यात्रा चोहटन चैराहे से आरम्भ होकर,चोहटन रोड,रेलवे फाटक,महाबार रोड,करमु जी की गली,प्रताप जी की पोल,छोटी ढाणी,कल्याणपुरा, होती हुई महावीर चोक पहुचकर धर्मसभा मे बदल जावेगी।समिति से जुड़े केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि चोहटन चैराहे से लेकर महावीर चोक के मार्ग को स्वागत के प्रवेश द्वार, तोरण स्वागत,होर्डिंग बोर्ड,बेनर,जैन धर्म ध्वज पताका से सजाने की तैयारी जोरों से चल रही है।आचार्य श्री जी के मंगल प्रवेश के पावन प्रसंग पर जिले सहित देश भर से गुरु भक्त एव प्रवासी बाड़मेर के जैन बंधु बाड़मेर पधार रहे है।खरतरगच्छ चातुर्मास समिति के सदस्य,युवा परिषद, महिला परिषद सहित विविद्ध मण्डलो द्वारा प्रवेश की तैयारियां जोरों से की जा रही है।देश भर से जैन समाज एव खरतरगच्छ की कई प्रमुख हस्तियों के बाड़मेर पहुचने की संभावना है।’