हेरिटेज से निकली स्मार्ट सिटी की मशाल
हवामहल, अल्बर्ट हाल से स्मार्ट सिटी वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर पहुँची 
जयपुर। ऐतिहासिक हेरिटेज आमेर की खुशबु और इमारत जैसे अटल इरादे के साथ पिंकसिटी को स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिए बुधवार सुबह एयू बैंक जयपुर मैराथन की मशाल निकली। नेशनल रनर धनपत सैनी के हाथों से आमेर के मावठा से शुरू होकर मशाल वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स का वॉक कर स्मार्ट सिटी में प्रवेश हुई। हाथों में मशाल लिए जयपुर  के रनरस के उत्साह को जयपुरराइटस ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया। आमेर के सामने से शुरू होकर जयपुर मैराथन की मशाल ने वर्ल्ड ट्रेड पार्क तक 21 किमी का सफर तय किया। मशाल का रास्ते में विभिन्न सामाजिक संस्थाओ, नागरिकों ने स्वागत किया और हाथ में थाम कर दोड भी लगाई।
आने वाले रविवार 4 फरवरी को वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू बैंक जयपुर मैराथन आयोजित की जा रही है उसी के तहत बुधवार सुबह जयपुर रनर्स इस मशाल को लेकर आमेर से दौड़ना शुरू किया। आमेर से इसकी शुरुआत धनपत सैनी ने की ,जलमहल पर कमल कट्टा मशाल लेकर ज़ोरावर सिंह गेट पर धर्मेश को हैंडओवर किया,वहां से मशाल हवामहल पहुंची और राजेश चौधरी मशाल लेकर सांगानेरी गेट पर नितिन गुप्ता को थमाई।  यहाँ से मशाल अल्बर्ट हॉल पहुंची और वहां से राजकुमार और निपुण मशाल लेकर बिरला मंदिर पर हिमांशु गुप्ता और मोहित को दी।  बिरला मंदिर से मशाल पहुंची एम्ऐनआईटी और एम्ऐनआईटी से मोहनीश और जयपुर मैराथन रेस डायरेक्टर रवि गोयनका इसे लेकर वर्ल्ड ट्रेड पार्क पहुंचे। वहां ये मशाल सांसद रामचरण बोहरा, वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा बाकी मेहमानों के साथ मिलकर थामी।
एयू बैंक जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया की आज ये मशाल पूरे शहर में दौड़ की अलख जगाने निकली। पूरी दुनिया के लोग जयपुर की वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को देखने के लिए आते है और इस बार ये मशाल इन सभी ऐतिहासिक इमारतों से रूबरू होकर निकली। पूरे रास्ते लोगों ने माला पहनाकर रनर्स का स्वागत किया। सांगानेरी गेट पर सुबोध शिक्षा समिति ने रनर्स का भव्य स्वागत किया और वहां से स्टूडेंट्स ने रनर्स के साथ अल्बर्ट हॉल तक दौड़ भी लगायी।
सोशल मीट में हुई चर्चा 
वर्ल्ड ट्रेड पार्क में टोर्च सेरेमनी के साथ सोशल मीट में जयपुर मैराथन की तैयारिओं पर चर्चा हुई. सामाजिक संस्थाएं इस बार अलग अलग सरोकारों को प्रमोट करने के लिए तैयारिओं में लगी है उसपे चर्चा विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही रनर्स ने अपने अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी,गुस्तोरा, फोर्टिस हॉस्पिटल से लोग मौजूद रहे और आने वाली 4 फरवरी के लिए अपना उत्साह ज़ाहिर किया। जयपुर मैराथन इस बार 75000 से ज़्यादा लोग भाग लेने वाले है।


जयपुर मैराथन में हर धावक जुड़ेगा मेरा पेशेंट एप से


एयु बैंक जयपुर मैराथन 4 फरवरी को


एयू बैंक जयपुर मैराथन वीक का आगाज 29 जनवरी से







heritage walk jaipur merathon,Jaipur Marathon, Marathon, Marathon in Jaipur, Half Marathon in Jaipur, Dream Run in Jaipur,heritage walk in jaipur merathon,