होटल लक्ष्मी विलास को नीलाम करेगा जेडीए 
जयपुर। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद कब्जे में लिए होटल लक्ष्मी विलास और उससे लगती विवाह स्थल की जमीन को जेडीए अब नीलाम करेगा। इस जमीन की नीलामी से जेडीए को अनुमानित 300 करोड़ रुपए की आय करने का लक्ष्य रख रहा है।
जानकारों की माने तो जेडीए ने इसकी नीलामी के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी। सूत्रों की माने तो जेडीए इस जमीन की बेस प्राइज करीब 1.50 लाख रुपए प्रति वर्गमीटर रखी जा सकता है। मंदी के दौर को देखते हुए दर कम रखी जाएगी। हालांकि मंदी के इस दौर में फिलहाल बड़ी सम्पत्ति का खरीददार मिलना मुश्कील है। क्योंकि पिछले माह दिसम्बर 2017 में भी जेडीए ने जयपुर शहर के बीचो-बीच स्थित एक बड़ी सम्पत्ति की नीलामी की थी। उस नीलामी में भी किसी खरीददार ने हिस्सा नहीं लिया था।
रेस्ट हाउस के रूप में उपयोग होगा कनक भवन
इसी होटल के पास खाली करवाए कनक भवन को नीलाम नहीं किया जाएगा। ये भवन रेस्ट हाउस के तौर पर उपयोग में लेगा, जबकि अस्तबल की खाली जमीन को सेंट्रल पार्क में मर्ज किया जाएगा।

hotel laxmi vilas jaipur central park,JDA asks occupants of Kanak Bhawan, Laxmi Vilas