खेल जीवन की महत्ती आवश्यकता: विधायक मानवेन्द्रसिह
नवनिर्मित खेल मैदान माॅ वांकल स्टेडियम का किया उद्घाटन
बाड़मेर। जसाई में नवनिर्मित खेल मैदान माॅ वांकल स्टेडियम जसाई का उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता शिव विधायक मानवेन्द्रसिह विशिष्ठ अतिथि प्रधान पुष्पा चौधरी, 8 लाईट केवलरी जसाई कर्नल आई सेटो के, मेजर जोरावरसिह, विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष कैप्टन सगतसिह, बायतू भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, सरपंच सरूप कंवर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा झण्डारोहण कर किया गया। उसके बाद नवनिर्मित खेल मैदान माॅ वांकल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत जसाई के समस्त स्कूलों के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिव विधायक मानवेन्द्रसिह ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जीवन की महत्ती आवश्यकता है और हर विद्यार्थी को शिक्षा के साथ खेल में रूचि दिखानी चाहिए। मानवेनद्रसिंह ने जसाई में फुटबाल का मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी ने कहा कि संविधान ने हमे लोकतन्त्र और इसकी संस्थाओं के माध्यम से एक राष्ट्र के निर्माण हेतु भव्य आधार प्रदान किया है। कार्यक्रम में 8 लाईट केवलरी जसाई कर्नल आई सेटो के, मेजर जोरावरसिह, विरात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष कैप्टन सगतसिह, बायतू भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सरपंच सरूप कंवर ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन व्याख्याता खेताराम सेजू और ज्योति खत्री ने किया। समारोह में पूर्व सरपंच, वार्ड पंच और जनप्रतिनिधि सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियाॅ
नवनिर्मित खेल मैदान में छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाॅ दी गई। रंगारंग प्रस्तुतियाॅ देने वाले विद्यार्थी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने किया सम्मान 
अतिथियों ने उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत जसाई के सभी कार्मिको और खिलाड़ियों का सम्मानित किया गया। और समारोह में भाग लेने वाले विद्यार्थी को भी सम्मानित किया गया।
बास्केटबाॅल का हुआ मैत्री मैच 
समारोह के बाद 8 लाईट केवलरी जसाई और मल्लिनाथ हाॅस्टल बाड़मेर के छात्रों के बीच एक मैत्री बास्केटबाॅल मैच का आयोजन किया गया जिसमें मल्लिनाथ हाॅस्टल बाड़मेर विजयी रहा। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्राफी देकर और खिलाड़ियों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया।