जीवन सरंक्षण अभियान प्रचार रथ का शुभारम्भ
जयपुर। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने प्रदेश में सचांलित आश्रय पालना स्थल योेजना, आंचल मदर मिल्क बैंक एवं आंचल बे्रस्टफीडिंग क्लिनिक योजना के आमजन में प्रभावी प्रचार-प्रसार हेतु सोमवार को स्वास्थ्य भवन में ‘‘जीवन सरंक्षण अभियान’’ प्रचार रथ का शुभारम्भ किया। उल्लेखनीय है कि सिंघल फाउंडेशन एवं मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर ने यह प्रचार रथ सरकार को उपलब्ध करवाया है।
गुप्ता ने बताया कि जिलों में अनचाहे नवजात शिशु को जीने व बढ़ने का अधिकार प्रदान करने एवं हर नवजात शिशु को मां का दूध उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर ‘‘जीवन सरंक्षण अभियान’’ प्रचार रथ में स्थापित आॅडियो-वीडियो सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन, प्रबंध निदेशक आरएमएससी महावीर प्रसाद शर्मा, राज्य सलाहकार मदर मिल्क बैंक देवेन्द्र अग्रवाल, स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. राजा चावला सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।