महापौर ने रन फोर इक्विलिटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा
जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने मंगलवार को नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर शहर का प्रथम नागरिक होने के नाते हाफ मैराथनः रन फोर इक्विलिटी के लिए अपना पहला रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा।
इस अवसर पर महापौर ने रन फोर इक्विलिटी के बैनर का भी विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि हाफ मैराथनः रन फोर इक्विलिटी का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2018 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी समाज के लोग सामाजिक समरसता और सद्भभाव के लिए हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे।

Run for Equality at Ambedkar Circle Jyoti Nagar Lal Kothi Jaipur jaipur mayor ashok lahoti,
Half Marathon