पैदल पलटन (प्रादेशिक सेना) गे्रनेडियर्स बनी अंगदान एवं गणतंत्र दिवस परेड में सहभागी

जयपुर, 16 फरवरी। भारतीय सेना ने भी अपने स्तर पर लोगों को अंगदान के लिये प्रोत्साहित किया है। मानवता के इसी कार्य को आगे बढाते हुये प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) के संगठन ने जरुरतमंद सैनिको और नागरिको के लिये अपने अंगदान कर दिये है। इस कार्य की शुरुआत एक वर्ष पहले की गयी थी और आज प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) के संगठन ने 100ः अंगदान कर दिया है। अपने इस महान दान के कारण प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) पूरी भारतीय सेना में पहली एकमात्र ऐसी पलटन बन गयी है जिसने पूरा 100ः अंगदान कर दिया है। आज प्रादेशिक सेना गे्रनेडियर्स ही भारतीय सेना की एकमात्र ऐसी इन्फेन्ट्री प्रादेशिक सेना की यूनिट है जिसने 100ः अंगदान किया है।


यूनिट के दल के अंगदान प्रार्थना पत्र Armed Forces Organ, Retrieval & Transplant Authority (AORTA), Army Hospital (R&R), Delhi Cantt, New Delhi को भेजे गये है। इससे पूर्व हाल ही में इस यूनिट को एक और सम्मान हासिल हुआ जिसके तहत् प्रादेशिक सेना की ओर से प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) को गंणतंत्र दिवस-2018 की परेड के लिए नियुक्त किया गया, जिसमें कि 02 अधिकारी, 06 सरदार साहेबान व 180 अन्य पदो का सैन्यदल शामिल किया गया। प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) के इस सैन्य दल का नेतृत्व लेफ्टिनेट डॉ. अमित शर्मा ने किया जिनका सैन्य अनुभव मात्र गत दो वर्षो का था, जो जयपुर शहर से सम्बन्ध रखते है। प्रादेशिक सेना (गे्रनेडियर्स) के सैन्य दल ने 15 जनवरी 2018 को करीअप्पा परेड ग्राउण्ड और 26 जनवरी 2018 को राजपथ पर परेड की।
ORGAN DONATION DRIVE BY JAIPUR BASED TERRITORIAL ARMY GRENADIERS BATTALION AND PARTICIPATION IN REPUBLIC DAY PARADE 2018
Indian Army has been propagating and encouraging people to pledge their organs for a greater social cause.