प्रो. जी. के. प्रभु ने मणिपाल विश्वव़िद्यालय जयपुर के बतौर प्रेसिडेंट, पदभार संभाला
जयपुर। मणिपाल विश्वव़िद्यालय जयपुर में 14 फरवरी को डाॅ. जी. के. प्रभु ने बतौर प्रेसिडेंट पदभार संभाला है। डाॅ. जी. के. प्रभु का जन्म केरला में हुआ जहां उन्होंने अपनी स्कूलिंग भी पूरी की। डाॅ. प्रभु ने बीई इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग में बापूजी इन्सटीट्यूट आॅफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, मैसूर युनिवर्सिटी से 1989 में की। साथ ही 1994 में एमआईटी, मैंगलोर युनिवर्सिटी से 1994 में बायोमेडिकल इंजिनियरिंग में
एमटेक तथा 2001 में आईआईटी मद्रास से पीएचडी की।

डाॅ. प्रभु ने एमआईटी मणिपाल से 1989 में बतौर लेक्चर अपने कैरियर की शुरूआत की। इसके बाद आप एचओडी बाॅयोमेडिकल इंजिनियरिंग, एसोसिएट डायरेक्टर-रिसर्च एंड डवलपमेंट, डिप्टी रजिस्ट्रार टेक्नीकल, मणिपाल युनिवर्सिटी, रजिस्ट्रार, मणिपाल युनिवर्सिटी, डायरेक्टर, एमआईटी, प्रो-वाईस चांसलर, टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। साथ ही डाॅ. प्रभु को नेषनल एकेडेमी आॅफ मेडिकल साइंसेज की ओर से श्री श्यामलाल सक्सेना मैमोरियल अवार्ड तथा उडपी डिस्ट्रीक कन्नड राज्योत्सव अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। साथ ही डाॅ. प्रभु बाॅयोमेडिकल इंजिनियरिंग सोसायटी आॅफ इंडिया में बतौर सदस्य रह चुके है। डाॅ. जी. के. प्रभु के मणिपाल विश्वव़िद्यालय जयपुर में बतौर प्रेसिडेंट पदभार ग्रहण करने पर विश्वव़िद्यालय के चैअरपर्सन, प्रो. के. रामनारायण, प्रो-प्रेसिडेंट, प्रो. एन. एन. शर्मा, रजिस्ट्रार, प्रो. वंदना सुहाग सहित, विभिन्न फेकल्टी के डीन, स्कूल्स के निदेशक, विभागों के विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य एवं कर्मचारियों ने बधाई दी है। 
Manipal University Jaipur new President Vice Chancellor Prof. G. K. Prabhu