भारतीय नौ सेना की सिंफोनिक आॅर्केस्टा जयपुराइट्स को कर देगी मंत्रमुग्ध
जयपुर। भारतीय नौ सेना सिंफोनिक आॅर्केस्टा बैण्ड संगीत प्रेमियो को मंत्रमुग्ध करने के लिए जयपुर आ रहा है। इस बैण्ड की प्रस्तुति 14 फरवरी को सेन्ट्रल पार्क और फिर 15 फरवरी को बिड़ला आॅडिटोरियम में होगी। दोनों ही दिन यह आयोजन शाम 6 बजे शुरू होगा। यह विश्व प्रसिद्ध बैण्ड है जिसने हाल ही में हुए प्रख्यात मिलिट्री बैण्ड फेेस्टिवल जैसे राॅयल ईडनबर्ग मिलिट्री टेटू स्काॅटलैण्ड और स्पासकाया टावर इंटरनेशन मिलिट्री म्यूजिक फेस्टिवल माॅस्को में सरंचनात्मक मार्शल संगीत की विषद श्रंखला, पश्चिम शास्त्रीय, भारतीय शास्त्रीय एवं अन्य समकालीन लोकप्रिय एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मोहित कर दिया था। संगीत भरी इन शामों के दौरान यह बैण्ड दर्शकों के काफी नजदीक रहेगा और उनकी विविध पंसद जैस फैन फेयर, ओवरट्रू, यूजन, जाइलोफोन, पाॅप, स्विंग एवं देशभक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देगा वहीं व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखेगा। इन संगीत भरी शामों का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान इण्डिन नेवल आर्मी की सहभागिता में किया जा रहा है।
ndian Naval Symphonic Orchestra to perform in Jaipur,Indian Naval Symphonic Orchestra
जयपुर। भारतीय नौ सेना सिंफोनिक आॅर्केस्टा बैण्ड संगीत प्रेमियो को मंत्रमुग्ध करने के लिए जयपुर आ रहा है। इस बैण्ड की प्रस्तुति 14 फरवरी को सेन्ट्रल पार्क और फिर 15 फरवरी को बिड़ला आॅडिटोरियम में होगी। दोनों ही दिन यह आयोजन शाम 6 बजे शुरू होगा। यह विश्व प्रसिद्ध बैण्ड है जिसने हाल ही में हुए प्रख्यात मिलिट्री बैण्ड फेेस्टिवल जैसे राॅयल ईडनबर्ग मिलिट्री टेटू स्काॅटलैण्ड और स्पासकाया टावर इंटरनेशन मिलिट्री म्यूजिक फेस्टिवल माॅस्को में सरंचनात्मक मार्शल संगीत की विषद श्रंखला, पश्चिम शास्त्रीय, भारतीय शास्त्रीय एवं अन्य समकालीन लोकप्रिय एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मोहित कर दिया था। संगीत भरी इन शामों के दौरान यह बैण्ड दर्शकों के काफी नजदीक रहेगा और उनकी विविध पंसद जैस फैन फेयर, ओवरट्रू, यूजन, जाइलोफोन, पाॅप, स्विंग एवं देशभक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देगा वहीं व्यावसायिकता के उच्च मानकों को बनाए रखेगा। इन संगीत भरी शामों का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान इण्डिन नेवल आर्मी की सहभागिता में किया जा रहा है।
ndian Naval Symphonic Orchestra to perform in Jaipur,Indian Naval Symphonic Orchestra

Post a Comment