IAS यज्ञमित्रदेव सिंह बने राजस्थान राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष 
जयपुर। राजस्थान राइफल एसोसिएशन के चुनाव 14 फरवरी को जयपुर क्लब में आयोजित किए गए। इसमें IAS यज्ञमित्रदेव सिंह बने राज्य राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। संघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इसमें शशांक कोरानी सचिव, गिरधर प्रताप उपाध्यक्ष
और सैयद फैसल सईदी नए कोषाध्यक्ष बने। इसके लिए पूर्व जिला व सत्र न्यायाधीश प्रवेश कुमार भाटिया को चुनाव अधिकारी बनाया गया। स्पोर्ट्स काउंसिल से सुब्रत सेन पर्यवेक्षक थे। एनआरएआई, आरओए और रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। चुनाव में वर्तमान में पंजीकृत व प्रमाणपत्र प्राप्त 19 जिला राइफल संघ के प्रतिनिधियों ने ही हिस्सा ले लिया। 
rajasthan rifle association president yagyamitradev singh