भारत के सबसे बड़े फूड ऑर्डरिंग एवं डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी की गुलाबी शहर में दस्तक
जयपुरवासियों के लिए उपलब्ध करायी ईटरीज़
जयपुर। भारत के सबसे बड़े फूड ऑर्डरिंग एवं डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने जयपुर में अपनी सेवा शुरू करने की आज घोषणा की। मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद में लगातार सफलता हासिल करने के बाद स्विगी ने अब जयपुर में अपने परिचालनों की शुरूआत की है। स्विगी के साथ, जयपुरवासियों को अब अपनी दहलीज़ पर लज़ीज़ व्यंजनों का लुत्फ लेने का अवसर मिलेगा।
सुविधा, विकल्प और विश्वसनीयता के लिए विख्यात स्विगी आज भारतीय जिंदगी का अहम् हिस्सा बन चुका है। इसने खुद को इस शाही शहर की समृद्ध खान-पान परंपरा के साथ जोड़ा है और कुछ नामी रेस्तराओं जैसे कान्हा, दूध मिष्ठान भंडार तथा टपरी आदि के साथ नाता कायम किया है। शहर में सी स्कीम, वैशाली नगर, मालवीय नगर, राजा पार्क और जवाहर नगर आदि के 300 से ज्यादा रेस्तरां इस प्लेटफार्म पर फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी के लिए उपलब्ध है।
श्रीवत्स टीएस, वाइस प्रेसीडेंट - मार्केटिंग, स्विगी ने कहा, जयपुर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और खान-पान की विरासत के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ वर्षों में शहर में कई दिलचस्प नई ईटरीज़ और कैफे खुले हैं जिन्होंने व्यंजनों की विरासत को और आगे बढ़ाया है। जयपुरवासी अब बाटी चोखा से लेकर सीजऱ सलाद तक का लुत्फ लेने लगे हैं। हम शहरवासियों के लिए बिजली की तेज रफ्तार से और बिना किसी झंझट के डिलीवरी सर्विस उपलब्ध कराते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं, और इस तरह वे अपने घरों के सुकूनभरे माहौल में एक बटन का स्पर्श भर करते हुए ही ऑर्डर कर सकते हैं।
जयपुरवासियों को डैज़र्ट भी बेहद पसंद होते हैं और वे अक्सर अपने भोजन की शुरूआत अपनी पसंदीदा कन्फेक्शनरी के साथ करते हैं। मीठे की उनकी पसंद को भांपने के बाद स्विगी उनके लिए कई लोकल मिष्ठान भंडारों को भी अपने प्लेटफार्म पर ले आया है। डीएमबी और अग्रवाल केटरर्स जैसे रेस्तरां जो पहले होम डिलीवरी नहीं किया करते थे अब स्विगी पर एक्सक्लुसिव आधार पर उपलब्ध हैं।
बिजली की रफ्तार जैसी डिलीवरी और फूड एवं रेस्तराओं को आसानी से तलाशने में मददगार फीचर्स, पर्सनलाइज़्ड सलाह-मश्विरा, तेजी से ऑर्डर प्लेस करने की सुविधा तथा झंझट रहित ऑर्डरिंग और लाइव-ट्रैकिंग अनुभव आदि के साथ स्विगी ने शहर में फूड ऑर्डरिंग के नए दौर की शुरूआत की है। इस मकसद से 99 रु से अधिक मूल्य के ऑर्डर की फ्री डिलीवरी की जाएगी।
टपरी के मालिक रौनक बापना ने कहा, हम मार्केट में स्विगी के प्रवेश पर रोमांचित हैं जिससे हमारे ग्राहकों को काफी मदद मिलेगी और वे तेज-रफ्तार, गरमागरम और ताज़ा भोजन की डिलीवरी का लाभ मिलेगा।
ऑन द हाउस के मालिक दुष्यंत सिंह ने कहा, स्विगी अपने फीचर्स रिकमन्डेशंस, पर्सनलाइज़ेशन और सुपर क्विक डिलीवरी जैसी खूबियों के चलते बाजार में दूसरी फूड डिलीवरी एॅप्स से अलग है। हमें पूरा यकीन है कि यह रेस्तराओं और उपभोक्ताओं दोनों के लिए फायदेमंद होगी।
swiggy jaipur,Swiggy Food Order & Delivery,Order food online from restaurants and get it delivered,swiggy offers,swiggy latest news,tapri jaipur,Tapri- Jaipur's Chai Ki Dukan,on the house jaipur,on the house jaipur dushyant singh

Post a Comment