रेड बुल कैम्पस क्रिकेट 12 से
जयपुर, 8 मार्च, 2018। वर्ष 2017 के शानदार सीजन के बाद, रेड बुल कैम्पस क्रिकेट देश में एक बार फिर से धूम मचाने जा रहा है। इसके तहत एक पायदान और ऊपर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, ग्लोबल टी20 काॅलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में इस बार इसे रोस्टर में दो नए शहर और शामिल किए गए हैं और इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 28 शहरों के 250 से भी अधिक प्रतिभागी काॅलेजों के खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद का कमाल दिखाएंगे।
आगामी 12 मार्च से आरंभ होकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चलने वाली रेड बुल कैम्पस क्रिकेट सिटी क्वालिफायर इन्दौर, देहरादून और कोच्चि में एक साथ शुरू होंगी। इसके बाद पश्चिम भारत के मुम्बई, बड़ोदरा, अहमदाबाद, पुणे, नागपुर ओर गोवा में होगी, इसके साथ ही उत्तर भारत के जालंधर, दिल्ली, जयपुर, जम्मू, चंडीगढ़ और लखनऊ में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी प्रकार दक्षिण भारत के चेन्नई, बंगलूरू, कोयम्बटूर, हैदराबाद, मैसूर और वैजाग तथा पूर्वी भारत के कोलकाता, रायपुर, गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, पटना, जमशेदपुर में आयोजन होगा।
प्रत्येक शहर से विजेता काॅलेज को अप्रैल में होने वाले जोनल/रीजनल फाइनल में भिड़ना होगा। प्रत्येक जोन की शीर्ष दो टीमों को नेशनल फाइनल में अपनी हुनर दिखाना होगा, जहां पर कि टीम क्वार्टर फाइनल का नाॅकआउट राउण्ड, सेमीफाइनल्स, और क्रमशः फाईनल खेलेंगी। राष्ट्रीय विजेता को रेड बुल कैम्पस क्रिकेट वल्र्ड सीरीज चैम्पियनशिप 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करना होगा। विगत वर्ष इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व रिजवी काॅलेज मुम्बई, डीएवी काॅलेज चंडीगढ, स्वामी श्रद्धानंद काॅलेज दिल्ली और एमएमएसी काॅलेज पुणे ने किया था।
रेडबुल कैम्पस क्रिकेट एक मात्र वैश्विक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो पूरी तरह से यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम्स के लिए है, और युवा एवं उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए एक मंच के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। टूर्नामेंट का यह सातवा वर्ष है। बियाॅन्ड 22 यार्ड एक वीडियो सीरीज है जो कि क्रिकेट की कहानियों से प्रेरित है, जिसमें बैट और बाॅल की शुरूआती आवश्यकताओं, इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भाग लेने का पुणे, महाराष्ट्र की एक काॅलेज टीम का सपना बन गया है जिसे पर देखा जा सकता है।
Red Bull Campus Cricket 2018,red bull campus cricket live score,red bull campus cricket live telecast,Cricket news, live scores, red bull campus cricket live score,red bull campus cricket 2018 fixtures, red bull campus cricket game, red bull campus cricket 2018 score,
red bull cricket 2018,red bull campus cricket facebook, red bull campus cricket 2018 scores,
red bull cricket tournament


Post a Comment