इंफोसिस जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह
जयपुर। 8 मार्च, 2018 इंफोसिस भारत के अपने सभी डीसी में पूरे जोश व उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है। इन समारोहों के क्रम में, इंफोसिस जयपुर की आईविन टीम (इंफोसिस वुमेन्स इनक्लूसिविटी नेटवर्क) ने वर्ष 2018 की यूएन थीम “#PressforProgress” को अपनाया है, और इसने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्ताह भर के लिए कार्यक्रम आयोजित किया है। 5 मार्च से शुरू ये गतिविधियां लिंग समानता, महिला सशक्तिकरण एवं प्रेस आॅफ पेयरिटी पर केंद्रित रहीं। 
भरपूर कार्यक्रमों वाला यह सप्ताह विशेष तौर पर महिला प्रोफेशनल के लिए डिजाइन किये गये सत्र के साथ शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय जागरूकता को बढ़ाना और वित्तीय मामलों में उन्हें सशक्त बनाना था। इसके बाद इंफीरन नामक 5 किमी का मैराथन आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं समानता को प्रदर्शित करना था। 
इसके अलावा, सप्ताह में अन्य गतिविधियां भी आयोजित की गयीं, जैसे-पाक कला (कूकिंग) प्रतियोगिता, ऐडमैड शो, जो सृजनशीलता, हास-परिहास, प्रस्तुतिकरण एवं विपणन कौशल पर केंद्रित रहीं। साथ ही, सब-काॅन्ट्रैक्टर्स के लिए फिजियोथेरेपी सत्र आयोजित किया गया। 
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समारोहों के समापन के अवसर पर, आरयूडब्ल्युए (राजस्थान यूनिवर्सिटी वुमेन्स एसोसिएशन) की प्रेसिडेंट, श्रीमती आशा कौशिक को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। वो इंफोसिस की महिला कर्मचारियों के लिए नारी सशक्तिकरण एवं महिला अधिकारों के बारे में अपने विचार रखेंगी। 
इंफोसिस विविधता एवं समावेशन को महत्व देता है, और यह समान रोजगार एवं अवसर के सिद्धांतों के प्रति वचनबद्ध है। इंफोसिस वुमेन्स इनक्लूसिविटी नेटवर्क (आईविन) का उद्देश्य इंफोसिस की महिला कर्मचारियों को भारी लचीलापन, विशेष प्रशिक्षण, मेंटरिंग प्रदान करते हुए एवं अनुभव साझा करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के जरिए इनके महिला कार्यबल की आवश्यकताओं को पूरा करना है। 
International Women’s Day Celebrations at Infosys Jaipur,Asha Kaushik President of RUWA Rajasthan University Women's Association,Infosys Women's Inclusivity Network,In addition to this, other activities for the week included a cooking competition, AdMad Show that focused on creativity, humor, presentation, and marketing skills as well as a physiotherapy session for subcontractors.