विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक सुशील ओझा का सम्मान समारोह
बीकानेर। विप्र फाउंडेशन श्रीडूंगरगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को समन्वयक सुशील ओझा का सम्मान एंव स्वागत समारोह रखा गया। जिसमें वयोवृद्ध एंव गणमान्य विप्र बन्धु पुर्णाराम पारीक, डूंगरमल ओझा,रेवंत मल उपाध्याय,श्याम महर्षि,बजरंग लाल ओझा, किशन पटवारी का सम्मान किया गया । विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने विप्र समाज को एकता के रूप में बन्धे रहने के साथ, साथ युवा पीढ़ी को कैरियर काउंसिल एंव डिजिटल इंडिया में जुड़ने के साथ सामाजिक समरसता की बात कही । मुख्य अतिथि राष्ट्रिय समन्वयक सुशील ओझा ने सभी विप्र बन्धुवों का आभार जताते हुवे अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने एंव विप्र समाज को ऊँचाइयों की बुलन्दी तक पहुँचाने में सबको एक साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्याम महर्षि, भंवर पुरोहित, रामेश जाजडा, सत्यदीप भोजक,भगवान देव सारस्वत, ने भी समाज को संघठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया । ताराचंद ने श्री डूंगरगढ़ के सभी विप्र बन्धुवों का आभार जताया और कार्यक्रम का सयोंजन करते हुवे विप्र आईटी सेल प्रदेश-अध्यक्ष सुरेन्द्र चुरा ने कार्यकर्म में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Post a Comment