राजस्थान उत्सव के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग - गहलोत

जयपुर, 29 मार्च। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजस्थान दिवस समारोह के नाम पर जिस रूप में धन का दुरूपयोग किया जा
रहा है वैसा प्रदेश में किसी मुख्यमंत्री ने कभी नहीं किया। राजस्थान दिवस समारोह में राजस्थान की जनता का कोई इन्वॉल्वमेंट न होना अपने आप में शर्मनाक है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राजस्थान दिवस समारोह को लेकर पर्यटन विभाग को जिस प्रकार के निर्देश दिए गए हैं उससे बचा जा सकता था। गहलोत ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के नाम पर पैसे की बर्बादी और तमाशा करने का काम किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के व्यवहार में आ गया है कि उन्हें आयोजनों के नाम पर आडंबर पसंद हैं, जिसकी झलक हम रिसर्जेंट राजस्थान, जो कि पूरी तरह फेल हुआ, के समय भी देख चुके हैं।