यूडी टैक्स वसूली का टारगेट पूरा करने पर आईपीएल की टिकट

जयपुर। अधिक से अधिक अरबन डवलपमेंट टैक्स वसूलने के लिए जयपुर नगर निगम ने नया फंडा निकाला है। जयपुर मेयर अशोक लाहोटी ने यूडी टैक्स के लिए जोन वाइज प्रतिदिन का टारगेट फिक्स किया है। टारगेट के अनुसार यूडी टैक्स वसूलने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आईपीएल मैच का टिकट दिया जाएगा।
साथ ही नकद ईनाम भी दिया जाएगा। करंट फायनेंशियल समाप्त होने में चार दिन बचे है और नगर निगम केवल 49 करोड़ रुपए अरबन डवलपमेंट टैकस वसूल कर पाया है। नगर निगम ने पिछले साल 62 करोड़ रुपए यूडी टैक्स वसूल किया था। लेकिन इस बार नगर निगम यूडी टैक्स वसूली में पीछे है। इसलिए शेष चार दिन में अधिक से अधिक यूडी टैक्स वसूल करने के लिए नगर निगम ने नया फंडा अपनाया है। नगर निगम ने यूडी टैक्स वसूली के टारगेट फिक्स किए है। नगर निगम के कमिश्नर रवि जैन ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। आदेश में सभी जोनों की राजस्व टीम को टारगेट के अनुसार राजस्व वसूली करने पर नकद इनाम के साथ आईपीएल मैच का फ्री टिकट देने का प्रलोभन दिया है। यूडी टैक्स वसूली के लिए अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग टारगेट फिक्स किए गए हैं। आदेश के  तहत मानसरोवर, सांगानेर और विद्याधर नगर जोन में प्रतिदिन 50 लाख रुपए से ज्यादा  यूडी टैक्स वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य प्राप्त करने वाले जोन की रेवेन्यू टीम को 5100 रुपए नकद ईनाम दिया जाएगा। साथ ही आईपीएल मैच के टिकट भी दिए जाएंगे। इसी तरह मोतीडूंगरी व सिविल लाइन जोन को प्रतिदिन 1 करोड़ रुपए यूडी टैक्स वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। यह लक्ष्य पूरा करने पर जोन की रेवेन्यू टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और आईपीएम मैच के टिकट दिए जाएंगे। इसी तरह हवामहल पूर्व एवं पश्चिम और आमेर जोन के लिए प्रतिदिन 10 लाख रुपए यूडी टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह लक्ष्य पूरा करने पर जोन की रेवेन्यू टीम को  2100 रुपए का नकद पुरुस्कार एवं आईपीएल मैच के टिकट दिए जाएंगे।