11 मार्च को विश्व का सबसे बडा सर्टिफिकेट बनेगा जयपुर में
वल्र्ड रिकाॅर्ड बनाने का प्रयास, जयपुर के नाम होगा
जयपुर 9 मार्च। जयपुर के प्रबुद्व नागरिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा कल सबसे लम्बा और चौडा सर्टिफिकेट जयपुर में बनाया जायेगा। संस्कृति युवा संस्था के प्रदेश सचिव सुनिल जैन ने बताया कि 96 इंच लम्बा और 48 इंच चौडा सर्टिफिकेट कांग्रेस नेता एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेश कमेटी के प्रदेश सचिव पण्डित सुरेश मिश्रा को भेंट किया जायेगा। यह अनूठा कार्यक्रम मुगल गार्डन एंटरटेनमेंट पैराडाईज में आयोजित होगा। जिसमें जयपुर के लगभग 5000 जयपुराईटस इस समारोह के गवाह होगें। कार्यक्रम संयोजक चन्द्रपाल मीणा ने बताया कि जयपुर के सबसे बडे होली मिलन समोराह में सबसे लम्बा और चौडा सर्टिफिकेट विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगा। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन उपस्थित रहेगें ।