जयपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर खोले के हनुमान जी पदयात्रा संघ के तत्वावधान में शनिवार को गोपालपुरा मोड़ से खोले के हनुमानजी तक विशाल पदयात्रा का आयोजन होगा। पदयात्रा संघ के अध्यक्ष शरद शर्मा ने बताया यह हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सत्रहवीं वार्षिक पदयात्रा हैं। स्थानीय विधायक कालीचरण सर्राफ
व सांसद रामचरण बोहरा पदयात्रा को ध्वज देकर दोपहर 2 बजे रवाना करेंगे। पदयात्रा गोपालपुरा मोड़ से टोंक रोड होती हुई तख्तेशाही रोड से JLN मार्ग से रामनिवास बाग, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक, गंगापोल, बदनपुरा होती हुई खोले के हनुमानजी पहुँचेगी। पदयात्रा में विभिन्न मंदिरो की 21 झांकियां, सुन्दर कांड के सजीव पाठ , भजन करती महिलाओं की टोलियाँ, ग्यारह हजार ध्वज लेकर हजारो भक्त शाम को 7 बजे श्री खोले के हनुमानजी पहुचेंगे। पदयात्रा मार्ग में दुकानदारों और धार्मिक संस्थाओं द्वारा पदयात्रियों के लिए जलपान की व्यस्था की जाती है।पदयात्रा के मंदिर में पहुँचने के बाद भक्ति भाव भजन और भक्तो के नाच गान के साथ महा आरती का विशाल आयोजन होगा। खोले के हनुमानजी पदयात्रा संघ द्वारा मंदिर परिसर में शानदार रोशनी करवाई गई है।पदयात्रियों के वापस जाने के लिये रोडवेज ने बसों का विशेष प्रबंध किया है। पदयात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु एम्बुलेंस को भी पदयात्रा में साथ रखा गया है।

Post a Comment