जयपुर। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं एपीओ चल रहे एक आईपीएस को पोस्टिंग दी है। एक आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डॉ. प्रशाखा माथुर को आईजी पुलिस आयोजना से आईजी, भर्ती राजस्थान के पद पर, सुरेंद्र कुमार गुप्ता को एसपी इंटेलीजेंस से आईजी आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के पद पर लगाया है। ण्पएओ चल रहे राहुल जैन को पुलिस मुख्यालय में एसपी मुख्यालय के पद पर पोस्टिंग दी गई है। राहुल जैन महमूद तारीक आलम के 31 अप्रैल को रिटायर होने के बाद चार्ज संभालेंगे। राहुल जैन को जेडीए में एसपी रहते गोरखनाथ मंदिर के अतिक्रमण हटाने पर हुए विवाद के बाद हटाया गया था। एडीजी एसडीआरएफ बीएल सोनी को एडीजी पुलिस पुनर्गठन और पुलिस नियम का अतिरिक्त चार्ज दिया है।
दो आईपीएस के तबादले, एक को अतिरिक्त चार्ज
जयपुर। राज्य सरकार ने दो आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं एपीओ चल रहे एक आईपीएस को पोस्टिंग दी है। एक आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। डॉ. प्रशाखा माथुर को आईजी पुलिस आयोजना से आईजी, भर्ती राजस्थान के पद पर, सुरेंद्र कुमार गुप्ता को एसपी इंटेलीजेंस से आईजी आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के पद पर लगाया है। ण्पएओ चल रहे राहुल जैन को पुलिस मुख्यालय में एसपी मुख्यालय के पद पर पोस्टिंग दी गई है। राहुल जैन महमूद तारीक आलम के 31 अप्रैल को रिटायर होने के बाद चार्ज संभालेंगे। राहुल जैन को जेडीए में एसपी रहते गोरखनाथ मंदिर के अतिक्रमण हटाने पर हुए विवाद के बाद हटाया गया था। एडीजी एसडीआरएफ बीएल सोनी को एडीजी पुलिस पुनर्गठन और पुलिस नियम का अतिरिक्त चार्ज दिया है।

Post a Comment