पूर्व महापौर खंडेलवाल ने की मेयर लाहोटी से मुलाकात

पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल शुक्रवार को पहुंची नगर निगम मुख्यालय और मेयर अशोक लाहोटी से मुलाकात की। खंडेलवाल ने नगर निगम के ईएसआई पीएफ सर्विस टैक्स की चोरी के मामले में लाहोटी से मुलाकात की । दरअसल निगम को 23 करोड़ पीएफ, 7.22 करोड़ सर्विस टैक्स के नोटिस के बाद करीब 11 करोड़ का ईएसआई विभाग ने नोटिस भी दिया था । पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने की दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि 70 करोड़ से अधिक का ये घपला हैं। वहीं, मेयर अशोक लाहोटी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों पर कार्यवाही जरूर होगी।