
जयपुर। गर्मियाँ बढ़ने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं ने बेजुबानों की भूख प्यास मिटाने का बीड़ा उठाया है। श्री कल्पतरु संस्थान एवं जयपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप ने परिंडों में पानी और अनाज के दानें डालकर अभियान की शुरुआत की। गोपालपुरा स्थित कार्यालय से शुरुआत करते हुए राष्ट्रदीप ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की बेजुबान पक्षियों की सेवा प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि टीम कल्पतरु को बधाई दी और सभी थानों को भी गर्मियों में परिंडे लगाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के समापन पर विष्णु लाम्बा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीआई सरदार सिंह, विजय राठी,दीप्ती जैन, पूनम मीणा, नीतू शुक्ला, शेफाली चौधरी, चंचल खींची, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment