दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर के लिए राजस्थान से सर्वाधिक यात्रियों की बुकिंग

जयपुर। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही समाप्त होने तक ऑनलाइन स्थान बुकिंग में विश्व में अग्रणी बुकिंग डॉट कॉम के अनुसार राजस्थान से जनवरी से मार्च 2018 की अवधि के दौरान यात्रियों ने अधिकांश स्थानों के लिए बुकिंग करवाई। इन स्थानों में दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्थल रहे जहां राजस्थान से सर्वाधिक यात्रियों ने बुकिंग कराई।   जब वर्ष 2017 से इनकी तुलना की गई, तो इन आंकड़ों से कुछ रोचक आंकड़े का पता चला है। गत वर्ष की समान अवधि में फ्रेंकफुर्त, हनोवर, लन्दन और पेरिस राजस्थान के यात्रियों के लिए लोकप्रिय स्थान रहे तथापि इस वर्ष और अधिक बुकिंग कुआलालम्पुर, पटाया, काठमाण्डू और पेटोंग के लिए हुई। कुछ ऐसे गंतव्य भी है जो वर्ष 2017 और 2018 के बीच सामान्य बने रहे जिनमें न्यूयॉर्क, कोलोगेन और पेटोंग शामिल हैं। बुकिंग डॉट कॉम के भारतीय उप महाद्वीप के हेड विकास भोला के अनुसार,नए साल की शुरूआत ट्रेवल उद्योग के लिए एक अच्छी दस्तक के साथ हुई है, क्योंकि रुझान बताते हैं कि घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल दोनों में ही उठाव है। भारतीय यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, क्योंकि यात्री लम्बे सप्ताहांत के दौरान छोटे विश्रामों का विकल्प खोजने लगे हैं जिसके परिणाम स्वरूप इस वर्ष की पहली तिमाही में ट्रैवल सीजन काफी व्यस्त देखने को मिला।
शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य
दुबई,बैकॉक,सिंगापुर,कुआलालम्पुर,पटाया
शीर्ष घरेलू गंतव्य
जयपुर,नई दिल्ली,उदयपुर,जैसलमेर,जोधपुर