एसएमएस अस्पताल में रक्त की कमी

अधीक्षक ने की रक्तदान की अपील,आप भी करे सहयोग
जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों एवं अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या अत्यधिक होने के कारण चिकित्सालय के ब्लड बैंक समस्त ग्रुप के ब्लड की अत्यधिक कमी महसूस की जा रही है।  जिसके चलते चिकित्सालय में गंभीर आॅपरेशन नहीं हो पा रहे है। एसएमएस अधीक्षक बीएस मीणा ने आमजन से अपील की है कि मरीज हित में सेवा भावी स्वस्थ्य व्यक्ति जिनकी उम्र 18 वर्ष एवं अधिक हो व जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 हो चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर मरीजों को जीवनदान देकर पुण्यकार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। सेवाभावी सस्थाओं के माध्यम से इस संबंध में ब्लड डोनेशन कैम्प चिकित्सालय से अन्यत्र आयोजित किये जाते है तो चिकित्सालय प्रशासन द्वारा कैम्प में ब्लड एकत्रित करने की समस्त सुविधाए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस हेतु ब्लड के दानदाताओं को डोनेशन कार्ड जारी किया जाएगा जिसके आधार पर आगामी छ: माह तक दानदाता के किसी भी परिजन के लिए चिकित्सालय के ब्लड बैंक से बिना रिप्लेसमेंट के ब्लड उपलब्ध कराया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए 0141—2518234 पर सम्पर्क किया जा सकता है।