पुलिस महानिदेशक ओ.पी.गल्होत्रा को सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डाॅ. गिर्राज लाल मीना एवं डाॅ. रवीन्द्र कुमार दुलार ने ने पुरस्कृत पुस्तक‘‘ आधुनिक आर्थिक अपराध एवं समाज‘‘ की प्रति भेंट की। गल्होत्रा नेे डाॅ. गिर्राज लाल मीना एवं डाॅ. रवीन्द्र कुमार दुलार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई दी।
पुस्तक के लेखक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत अधिकारी बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक रहे डाॅ. गिर्राज लाल मीना लगभग 33 वर्षों तक राजस्थान पुलिस की सेवा के उपरान्त सेवानिवृत हुए है। डाॅ. रवीन्द्र कुमार दुलार ने राजस्थान विश्वविधालय एवं राजकीय महाविधालयों में काॅमर्स के प्राध्यापक रहे है ।
डाॅ. मीना ने बताया कि इस पुस्तक में आधुनिक आर्थिक अपराध यथा भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, ड्रग्स माफिया, तस्कर गिरोह, डकैती गिरोह आदि के साथ ही बैकिंग, डाक, बीमा, जाली नोट घोटालों के साथ-साथ साईबर अपराध के विभिन्न नवीन पक्षों का विश्लेषणात्मक एवं सर्वेक्षणात्मक अध्ययन किया गया है। यह विश्लेषण सरकार व विशेष रूप से पुलिस विभाग को वर्तमान मेें तीव्रगति से बढ रहे आर्थिक अपराधों को रोकने एवं नवीन नीतियाॅ बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने बताया कि तत्कालीन डीजीपी मनोज भटट ने इस पुस्तक का 26 जनवरी,2016 को बीकानेर में विमोचन किया था। इस पुस्तक को यू.एस.ए. ऐम्बेसी ने अपने पुस्तकालय में क्रमांक NO. LCCN-H 316676 पर दर्ज किया है।

Post a Comment