सिया के राम हैं हनुमानजी के भक्त

8 साल से हो रही परंपरागत हनुमान पूजा में मौजूद रहते हैं-आशिष शर्मा 
जयपुर। 8 वर्षीय परंपरा को मानाने के लिए अभिनेता आशिष शर्मा ने हनुमान जयंती पर जयपुर के निवास का दौरा किया। एक ओर जो वर्तमान में पृथ्वी वल्लभ में व्यस्त हैं मगर परिवार के साथ ऐसे अवसर को कभी नहीं गंवाते साथ ही पूजा में भाग लेने के लिए भी। अभिनेता जो पहले सिया के राम में राम के चरित्र को चित्रित करते थे वह जयपुर का मूल निवासी है और ये मौका उनको अपने मूल और जड़ों के करीब रहने का मौका प्रदान करता है।