अरविंद लाइफस्टाइल ब्राण्ड लिमिटेड की प्राथमिकी पर हुई छापे की कार्रवाई
अजमेर, 16 अप्रैल, 2018। अरविंद लाइफस्टाइल ब्राण्ड लिमिटेड की शिकायत पर अजमेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सतगुरू कृपा फैशन्स के शोरूम पर छापा मारा तथा इसके मालिक को अरविंद लाइफस्टाइल ब्राण्ड लिमिटेड के नकली वस्त्रों की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। छापे की यह कार्रवाई सतगुरू कृपा फैशन्स के प्लॉट नम्बर 4, न्यू गोविंदनगर, अजमेर स्थित परिसर में हुई, जहां से पुलिस ने यूएस पोलो एस्सेन ट्रेडमार्क के 136 नकली वस्त्र बरामद किए। इसके अलावा अन्य प्रतिष्ठित ब्राण्डों के 66 नकली पीसेज भी बरामद किए।
इस गिरफ्तारी के बारे में कम्पनी के एक अधिकारी का कहना था कि अरविंद अपने ब्राण्ड नेम से नकली वस्त्रों की बिक्री को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। हम इस प्रकार की किसी भी गलत गतिविधि के लिए सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं। हम इस प्रकार की किसी भी गतिविधि के खिलाफ सूचना मिलने पर कार्रवाई करने के लिए काफी सक्रिय हैं। इस बात के लिए हम अजमेर पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने हमारी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की तथा प्रभावपूर्ण उपलब्धि अर्जित की।
गौरतलब है कि भारतीय फैशन बाजार में इन दिनों भारी मात्रा में ब्राण्डेड उत्पादों की बिक्री हो रही है जिससे न केवल वैध खुदरा कारोबारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है अपितु ग्राहकों तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद नहीं पहुंच पा रहे। इस प्रकार के नकली उत्पादों की बिक्री ट्रेडमार्क अधिनियम का खुल कर उल्लंघन किया जा रहा है।
वर्तमान मामले में, व्यपारी गुरूकृपा फैशन्स, अपने उत्पादों की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से बेच रहा था, इसके अलावा वह इस प्रकार के उत्पादों की सेल आस-पास के जिलों में कर इस प्रकार के नकली वस्त्रों की बिक्री अरविंद लाइफस्टाइल ब्राण्ड लिमिटेड के ब्राण्ड नेम से यू.एस. पोलो एस्सेन के लिए निर्मित किए जाने वाले वस्त्र बेच रहा था।
वर्तमान में आरोपी जेल में बंद है, यह राजस्थान क्षेत्र में एक प्रमुख प्रवर्तन कार्रवाई है, जिससे कि अन्य नकली वस्त्र विक्रेताओं को सबक मिलेगा। अरविंद लाइफस्टाइल ब्राण्ड लिमिटेड सतगुरू कृपा फैशन को माल की आपूर्ति करने वालों की शिनाख्त में जुटा हुआ है, जिनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment