जयपुर 15 अप्रेल। सीतापुरा स्थित जयपुर इन्टरनेशनल स्कूल में वार्षिक महोत्सव प्रतिबिम्ब 2018 का आयोजन रिषभ गार्डन टोल टैक्स टोंक रोड पर किया गया। विद्यालय के संचालक अमित सैनी ने बताया कि कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रामेश्चर डूडी-नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राजस्थान एवं विशिष्ठ अतिथि अशोक चौहान ए.सी.पी. सांगानेर, संजय बापना-सदस्य आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी, विक्रम वाल्मिकी-सदस्य आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी, रमेश शर्मा-प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजस्थान, पुष्पेन्द्र भारद्वाज-प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य राजस्थान, विरधी चन्द शर्मा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, सांगानेर, पुनम यादव-समाज सेवी, लेखराज सैनी-समाज सेवी, धर्मसिंह सिंघानिया-नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जयपुर रहे। इस मौके पर नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा मुझे माफ करना ओम साय राम, डिंग डोग आदी गानो पर पर मनमोहक प्रस्तुतियाॅ दी गई। इस मौके पर बच्चों ने जुडो-कराटे के करतबों से उपस्थित लोगो को हैरान किया। बच्चों ने योगा के आसन दिखाकर सभी लोगो को योग का महत्व समझाया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयों के द्वारा लाइव म्युजिक पर गानों की प्रस्तुतीयों दी गई।
मुख्य अतिथि रामेंश्वर डुडी-नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राजस्थान ने अभिभावको से बालिका शिक्षा पर जौर देने एवं बालिकाओे को उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि अशोक चौहान ने बच्चों को मोबाइल से दुर रहने और पारम्परिक शारीरिक खेल कबडी, खो-खो, जैसे खेल खेलने और शारीरिक रूप से फिट रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या दिपिका सैनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उपस्थित अतिथियों के द्वारा पढाई मे अव्वल रहनें वाले विद्यार्थियों और खेल कुद मे अव्वल विद्यार्थियो को मोमेटोज देकर सम्मानित किया।



Post a Comment