एमयूएन कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों में होता है विचार विमर्श, संगठन एवं निर्णय क्षमता का विकास: प्रो. एन. डी. माथुर
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में चल रहे दो दिवसीय इंटरनेशनल इवेंट एमयूजेएमयूएन 2018 का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रोक्टर एवं डायरेक्टर स्टूडेंट वेल्फेअर प्रो. एन. डी. माथुर थे। प्रो. एन. डी. माथूर ने कहा कि अन्र्तराष्ट्रीय एमयूएन - माॅडल यूनाईटेड नेशन कार्यक्रम का आयोजन करने से विद्यार्थियों में संगठन क्षमता, विचार विमर्श, वाद-विवाद तथा निर्णय क्षमता का विकास होता है। अन्र्तराष्ट्रीय मुद्दो एवं समस्याओं पर जानकारी बढ़ती है तथा इससे सम सामायिक विषयों पर ज्ञान का विस्तार होता है। मुख्य अतिथि प्रो. एन. डी. माथुर ने बेस्ट मनर को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए। समापन समारोह के आरंभ में एमयूजेएमयूएन-2018 के फेकल्टी कोर्डिनेटर एवं डिपार्टमेंट आॅफ कम्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग के प्रो. संदीप जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। इस अवसर पर स्टूडेंट सेक्रेट्री जनरल ममता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। साथ ही इवेंट के सफलता पूर्वक आयेाजन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्य एवं सैंकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।
Post a Comment