सभी 200 सीटों पर सर्वे के लिए एजेंसी को दिया जाएगा काम
हर सीट के सियासी गणित, संभावित उम्मीदवारों की कमियों—खूबियों का जिक्र होगा सर्वे मेें
जयपुर। कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है, कांग्रेस उम्मीदवार चयन के लिए जल्द ही कवायद शुरु कर देगी। राहुल गांधी राजस्थान में सभी 200 सीटों का अपने स्तर पर सर्वे करवाएंगे।
विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार चयन पर कांग्रेस इस बार काफी पहले से कचायद करेगी। इस महीने के अंत तक कांग्रेस सभी 200 सीटों पर सर्वे शुरु करवाएगी। सर्वे एजेंसी राहुल गांधी के स्तर पर ही तय होगी और सर्वे की रिपोर्ट सीधे राहुल गांधी को सौंपी जाएगी। सर्वे में हर सीट का सियासी समीकरण के साथ उम्मीदवारों की कमियों खूबियों और जिताउ उम्मीदवारों पर फोकस कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। फील्ड सर्वे की इस रिपोर्ट को कांग्रेस विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार चयन में काम में लेगी।
सर्वे की रिपोर्ट कांग्रेस मेें टिकट के दावेदारों का भविष्य तय करेगी, टिकट का बड़ा आधार बन सकता है कांग्रेस का सर्वे
उम्मीदवार चयन चुनावी जीत की अहम कड़ी है, इसी को ध्यान में रखकर कांग्रेेस इस बार फील्ड की तैयारियों से लेकर उम्मीदवार चयन तक का काम काफी पहले करना चाहती है। कांग्रेस इस बार कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्दी कर सकती है। कांग्रेस के सर्वे से पहले टिकट के दावेदारों की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं, क्योंकि फील्ड सर्वे में सभी टिकट के दावेदारों की अपने क्षेत्र में कितनी पकड़ है, यह सब पता लग जाएगा। सर्वे में जिन उम्मीदवारों की नेगेटिव रिपोर्ट आएगी उनकी टिकट में मुश्किल आ सकती है। इस महीने के अंत तक कांग्रेस का सर्वे शुरु होने के आसर हैं, सर्वे रिपोर्ट से राहुल गांधी राजस्थान के सियासी समीकरणों की धारा समझकर आगे की कवायद शुरु करेंगे।

Post a Comment