प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने ग्रहण करवाई सदस्यता
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की हलचल देखने को मिलना शुरू हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में चार भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली,इनकों प्रदेशाध्यक्ष सचिन पालयट ने सदस्यता दिलवाई। इनमें रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामकिशोर मीणा,जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी रह चुके मोहनलाल मीणा और रामभजन मीणा के साथ शंकरलाल मीणा शामिल थे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा कि ये सभी कांग्रेस से जुडना लंबे समय से चाह रहे थे और आज इनकों शामिल करवाया गया है।

Post a Comment