जयपुर। कला कोई वस्तु नहीं, यह एक तरीका है। यह कहावत आज सही सिद्ध होती दिखाई दी जब दो देशो के डिज़ाइनर स्टूडेंट्स ने मिलकर फैशन शो के जरिये अपनी डिज़ाइनर गारमेंट्स को शोकेस किया। मौका था एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन , जयपुर और नेपाल के स्टूडेंट्स के साथ नॉलेज एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फैशन शो का। आज के बदलते शैक्षिक माहौल में अगर दो संस्थानों के स्टूडेंट्स को अपने अपने ऐकडेमिक कररिकुलम को शेयर करने का मौका मिलता है तो उनके लिए ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है। इसी विचार से एलेन स्कूल ऑफ़ आर्ट एंड डिज़ाइन व नेपाल के आई आई आई एफ टी बीच नॉलेज एक्सचेंज का एम ओ यू हुआ दोनों देशो के स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी रैंप पर शोकेस की। एलेन में उन्हें राजस्थान के ट्रेडिशनल ब्लॉक प्रिंट , स्क्रीन प्रिंट ,बगरू-इंडिगो प्रिंट व टाई न डाई के बारे में सीखने को मिला।
इस प्रोग्राम में फैशन शो की कई ट्रेडिशनल सीक्वेंसेस रखी गयी। जिनमे राजस्थान के ट्रेडिशनल गारमेंट्स व नेपाल के ट्रेडिशनल गारमेंट्स को वेस्टर्न डिज़ाइन के साथ मिक्स करके रैंप पर उतरा गया। स्टूडेंट्स के गारमेंट्स को नेपाल व इंडिया के मॉडल्स ने बखूबी पेश किया। इसमें दोनों देशो की संस्कृतियों की झलक देखने को मिली। एलेन की ऐकडेमिक हेड वर्षा मालपानी ने बताया की दो अलग अलग देशो के स्टूडेंट्स के बीच इस तरह से नॉलेज एक्सचेंज करने से उनकी क्रिएटिविटी और निखर के आती है और काफी कुछ नया सीखने को मिलता है उन्होंने बताया की इस तरह से स्टूडेंट्स के लिए ये हमारा पहला प्रयास है जिसमे दो देशो के स्टूडेंट्स को एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिला। इन स्टूडेंट्स के साथ आये फैकल्टी मेंबर्स ने भी अपने अनुभव बांटे।



Post a Comment