राज्यपाल को एक क्विटंल का लड्डू भेंट


जयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह को रविवार को राज भवन में एक क्विटंल का लड्डू भेंट किया गया। श्री हनुमान जयन्ती के पर्व पर मोती डूंगरी के पंचमुखी हनुमान जी मंदिर की ओर से राज्यपाल सिंह को यह प्रसादी भेंट की गई। राज्यपाल सिंह ने मंदिर के मंहत व अन्य पदाधिकारियों को हनुमान जयन्ती की बधाई व शुभकामनाएं दीं।