बुलेट बाइक रैली का किया स्वागत

जयपुर। सैनिकों के सम्मान में, युवा शक्ति मैदान में के आह्वान के साथ Bullet Bike Railly गुलाबी नगरी जयपुर से रवाना हुई यह रैली जयपुर, सीकर, सालासर, देशनोक और बीकानेर के रास्ते जैसलमेर होते हुए श्री तनोटराय माता मन्दिर, लोंगेवाला चौकी तक पहुंची। इस दौरान रैली का जगह जगह स्वागत किया गया। 
27 मार्च को जयपुर के अमर जवान ज्योति से रवाना हुई यह रैली करीब 8 जिलों से गुजरती हुई 2000 किलोमीटर की यात्रा कर 1 अप्रैल रविवार को जयपुर पहुंची। रैली के जयपुर आगमन पर मुरलीपुरा स्थित माता जी के मंदिर में सम्मान और समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद भँवर सिंह राठौड़ औऱ जनसमस्या निवारण के अध्यक्ष सूरज सोनी ने युवा शक्ति द्वारा आयोजित इस रैली को सराहा और रैली में रॉयल एक्सप्लोरर के पुष्पेंद्र सिंह, विजेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र सिंह,विकास शर्मा,विकास मीणा,रोहीत चौधरी,यथार्थ शर्मा और उपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा नेता रणवीर सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।