जयपुर रनर्स ने रन के साथ की शहर की सफाई

वेस्ट पिकिंग और रनिंग हुई साथ साथ,जयपुर रनर्स का इनिशिएटिव प्लॉगिंग जयपुर। रविवार की सुबह जयपुर रनर्स एक अलग तरह के रन के लिए अल्बर्ट हॉल पर इक्कट्ठा हुए। मौका था प्लॉगिंग जयपुर का। 80 से ज़्यादा जयपुर रनर्स की टीम ने चारदीवारी में दौड़ लगाते हुए रास्ते में पड़ा प्लास्टिक,कचरा इक्कट्ठा किया और उसे डस्टबिन तक पहुँचाया। इस दौरान लगभग 100 किलो कचरा उठाकर डस्टबिन तक पहुँचाया गया।
चारदीवारी में की सफाई
प्लॉगिंग जयपुर की शुरुआत अल्बर्ट हाल से हुई। वहां से रनर्स चारदीवारी की तरफ रवाना हुए। जयपुर रनर्स के डायरेक्टर मुकेश मिश्रा ने बताया कि शहर में गन्दगी के ढेर को देखते हुए हमने इस बार चारदीवारी को चुना। 5 किलोमीटर के रन में रनर्स न्यू गेट,बापू बाजार,जौहरी बाजार,बड़ी चौपड़,त्रिपोलिया बाजार,छोटी चौपड़,किशनपोल बाजार,नेहरू बाजार,न्यू गेट से वेस्ट उठाते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पहुंचे। इस दौरान शहरवासियों ने जयपुर रनर्स के इस इनिशिएटिव को सराहा।
जयपुर रनर्स ने स्केटिंग टीम का किया स्वागत 
भारतीय सेना और बेटियों के सम्मान के लिए उदयपुर से दिल्ली तक का सफर तय करने वाली स्केटिंग टीम का जयपुर रनर्स ने जयपुर में स्वागत किया। जयपुर रनर्स क्लब के निदेशक रवि गोयनका ने बताया कि उदयपुर से 26 मार्च को 3 बच्चे स्केटिंग करते हुए रवाना हुए। इस स्केटिंग यात्रा में स्केटर जगत सिंह, कृष्णा कुंवर, और जिया कुंवर के साथ स्केटिंग करते हुए कोच मंजीत सिंह, सह कोच चिराग जैन और पुष्पेंद्र सिंह भी दिल्ली पहुंचेंगे। शनिवार शाम वो जयपुर पहुंचे। सुबह उन्हें अल्बर्ट हॉल से हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इससे पहले जयपुर रनर्स टीम ने केटिंग टीम का स्वागत किया।