जयपुर। सीकर रोड स्थित महाराव शेखा सर्किल पर महाराव शेखा संस्थान की ओर से शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा के 530वें निर्वाण दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। महाराव शेखा संस्थान के सचिव सम्पत सिंह धमोरा ने बताया कि सर्किल पर सुबह 8 से 9 बजे तक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर भजन गायक आचार्य घनश्याम दास ने भजन प्रस्तुत कर स्वर लहरिया बिखेरी। इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
Post a Comment