जयपुर। लंबे समय से चली आ रही ब्राहम्ण समाज की मांग पर आखिरकार राज्य सरकार ने मुहर लगा ही दी। अब प्रदेश में परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा,इससे पूर्व ये ऐच्छिक अवकाश था। जीएडी विभाग की ओर से इसके लिए संशोधित आदेश भी जारी कर दिया गया है। अब प्रदेश में इसी 18 अप्रैल को परशुराम जयंती का सार्वजनिक अवकाश होगा। अवकाश की घोषणा के साथ ही विभिन्न ब्राहम्ण संगठनों ने खुशी जताई और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। गौड ब्राहम्ण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय कुमार हरितवाल ने बताया कि पिछली भाजपा सरकार में धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी के बाद में ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की गई थी, अब राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश करने का स्वागत करते है और धन्यवाद देते है।
Post a Comment