सरकार ने पानी की बढ़ी हुई दरें की कम

कांग्रेस ने किया था आंदोलन
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव और कांग्रेस के भारी आंदोलन के चलते राज्य सरकार ने पानी की बढ़ी हुई दरों में कटौती कर दी है। आपको बता दे की पिछले सप्ताह ही दरों के बढ़ने के साथ कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन भी किए। जिसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने पानी की बढ़ी हुई दरों में कमी करने के संकेत दिए थे। भाजप मुख्यालय मेें प्रेस ब्रीफिंग के दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि रीपेमेंट की व्यवस्था नहीं होने के कारण जायका ने लोन देने से हाथ खड़े कर दिए, इस परसरकार ने तय किया कि प्रतिवर्ष कीमतें बढ़ाएंगे, लेकिन केवल 2017 में ही पानी की कीमतों में वृद्धि की। मुख्य सचिव रजत मिश्रा ने बुधवार को दरों में कटौती के आदेश जारी किए है। यह आदेश मुख्यमंत्री की सहमति के बाद जलदाय विभाग ने लिया।