अहमदाबाद की फर्म ने दी प्रजेंटेशन
जयपुर। चारदीवारी में पुरोहित जी का कटला सहित अन्य संकड़े एरिया या गलियों में बसे बाजारों में आगजनी की घटना से कैसे निपटा जा सके, इसको लेकर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी। पुरोहित जी का कटला में विजीट करने के बाद फायर फाइटिंग सिस्टम उपलब्ध करवाने की अहमदाबाद की फर्म ने अपने नये उपकरणों से नगर निगम प्रशासन को अवगत करवाया। उन्होने रोबोट टैक्नॉलोजी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये रोबोट संकड़े रास्तों में आगजनी की घटना से निपटने में अच्छा फायर फाइटर साबित होगा।
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि पुरोहित जी कटला सहित अन्य बाजारों में वह कैसे आगजनी की घटना से निपटेगा। पुरोहित जी का कटला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के लिए कंपनी ने पाइप लाइनों का जाल बिछाने की बात कही। कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि यह बाजार काफी भीड़भाड़ वाला है। अनहोनी की आशंका में यहां पर रोबोट अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। तंग गलियों सहित पूरे कटले में जमीन से दस फीट ऊपर पानी की एक इंच की लाइन डाली जाए। साथ ही इस लाइन पर हर 60 फीट की दूरी पर एक नोजल लगाया जाए, ताकि आपात स्थिति में कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग कर आग पर तुरंत नियंत्रण पा सके।
हर स्थिति में काम करेगा रोबोट
कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि जिस रोबोट की वे बात कर रहे है वह काफी उपयोगी साबित होगा। न केवल व छोटी-छोटी गलियों में या बड़ी आगजनी वाले इलाकों में घुस जाएगा, बल्कि अच्छे से आग बुझाने में निपुण होगा। उन्होने बताया कि इस रोबोट को खासतौर पर संकरे स्थानों के लिए ही डिजाइन किया है। सेंसर के साथ एचडी कैमरे से लैस यह रोबोट आग के करीब जाकर भी गर्म नहीं होगा यानी उसके सिस्टम पर तेज गर्मी का कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा जब यह पानी फेंकेगा तो उससे उसका तापमान भी स्थिर रहेगा। पानी में गीला होने पर भी रोबोट के पाट्र्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।


Post a Comment